You are currently viewing फैमिली के नाम पर बना दिया स्पा सेंटर :-खुलेआम हो रहा देह व्यापार

फैमिली के नाम पर बना दिया स्पा सेंटर :-खुलेआम हो रहा देह व्यापार

जालंधर(ब्यूरो):-जालंधर शहर में देह व्यापार थमने का नाम नहीं ले रहा है। फैमिली के नाम पर स्पा सेंटर खोला गया है | जालंधर के प्रसिद्ध ज्योति नगर के पास एक स्पा सेंटर के नाम पर देह व्यापार चल रहा है और ऐसे स्पा सेंटरों पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है |

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि उसी स्पा सेंटर से सूचना मिली की उसी के ऊपर वाली मंजिल पर भी स्पा सेंटर के नाम पर देह व्यापार चल रहा है जल्द ही हम इस स्पा सेंटर के वीडियो और तस्वीरों को सामने लाएंगे |