You are currently viewing झारखंड के गुमला में हाईटेंशन बिजली के तार के चपेट में आने से , दो मजदूरों की मौत ; 10 अन्य घायल

झारखंड के गुमला में हाईटेंशन बिजली के तार के चपेट में आने से , दो मजदूरों की मौत ; 10 अन्य घायल

मान्यवर:-झारखंड के गुमला में दर्दनाक-हादसा हो गया । दशहरे के दिन हाइ टेंशन लाइन के तार की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई, वहीं 10 लोग बुरी तरह झुलस गए।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गुमला जिले के डुमराइटोली मोहल्ले में शुक्रवार को 33हजार मेगावॉट की बिजली सप्लाई वाला हाईटेंशन तार गांव के बाहरी हिस्सा से गुजरता है।

इसी दौरान कुछ लोग हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए जिससे दो लोगों की जान चली गई। वहीं, 10 लोग झुलस गए। झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।