You are currently viewing सोनीपत में तीन बदमाशों ने , सीजेएम पानीपत के गनमैन के साथ की लूटपाट

सोनीपत में तीन बदमाशों ने , सीजेएम पानीपत के गनमैन के साथ की लूटपाट

मान्यवर:-सोनीपत में लगातार बदमाश बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। वीरवार देर रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने सीजेएम पानीपत के गनमैन के साथ लूटपाट की। चाकू मारकर उनको गंभीर रूप से घायल कर दिया।

हमला करने के बाद बदमाश सिपाही प्रवीण से उसकी सर्विस रिवॉल्वर, कागजात और 2300 रुपये की नकदी छीनकर मौके से फरार हो गए। घायल को परिजनों ने सोनीपत के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है। जहां घायल सिपाही उपचारधीन है। घायल प्रवीन ने बताया कि वह हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत है। फिलहाल उसकी ड्यूटी पानीपत सीजेएम के गनमैन के तौर पर है।

प्रवीन ड्यूटी कर अपने घर लाला गढ़ी वापस लौट रहा था। जब प्रवीन गढ़ी केसरी-लाला गढ़ी रोड पर पहुंचा तो बाइक सवार लुटेरों ने उसको रोककर चाकू से हमला कर दिया। उसके बाद आरोपी प्रवीन कुमार से उसकी सर्विस रिवॉल्वर, 2300 रुपये की नकदी व जरूरी कागजात छीनकर फरार हो गए। थाना गन्नौर पुलिस ने प्रवीन कुमार की शिकायत पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।