You are currently viewing रोहतक में पेट्रोल पंप पर सेल्समैन से 10 हजार की लूट , बदमाश फरार

रोहतक में पेट्रोल पंप पर सेल्समैन से 10 हजार की लूट , बदमाश फरार

मान्यवर:-रोहतक में बेखौफ अपराधी लगातार वारदात कर रहे हैं। पुलिस लगातार बढ़ रहीं वारदात रोकने में नाकाम साबित होती जा रही है। नया मामला शहर के भिवानी चुंगी चौक पर सामने आया है, जहां बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने वीरवार सुबह लूटपाट को अंजाम दे दिया।

युवक पेट्रोल पंप पर सेल्समैन पर पिस्तौल तानकर 10 हजार रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गए। इस संबंध में शिवाजी कॉलोनी थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक जींद जिले के निर्जन गांव का मूल निवासी और फिलहाल शहर की अमृत कॉलोनी में रह रहे दीपक ने शिकायत दी है।

दीपक ने शिकायत में बताया है कि वह भिवानी चुंगी स्थित पेट्रोल पंप पर 1 साल से सेल्समैन के तौर पर काम कर रहा है। उसकी ड्यूटी हर रोज सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक रहती है। वीरवार सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर बाइक पर दो युवक आए और 200 रुपये का पेट्रोल डलवाया।

इसके लिए 500 रुपये का नोट दिया, जब वह खुले पैसे देने लगा तो एक युवक उसे साइड में ले गया और पिस्तौल तानकर 10 हजार रुपये छीन लिए। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। दोनों आरोपी नकाब में आए थे। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।