You are currently viewing जल्द पैसे वाले बनने के चक्कर में तीन इंजीनियर बन बैठे फर्जी इंकम टैक्स अधिकारी, घर में घुस दिया लूट को अंजाम-गिरफ्तार

जल्द पैसे वाले बनने के चक्कर में तीन इंजीनियर बन बैठे फर्जी इंकम टैक्स अधिकारी, घर में घुस दिया लूट को अंजाम-गिरफ्तार

*बीते दिन घर की रेकी के बाद अकेली महिला देख जाली नोटिस दिखा नकदी लूटने की वारदात के बाद पकड़े गए आरोपी

*कब्जे से दो बाइक,लैपटॉप,प्रिंटर व 5 हजार बरामद

लुधियाना(विशाल ढल्ल):-लुधियाना बीते दिन थाना डिवीजन तीन के अंतर्गत शिवाजी नगर में रेकी के बाद घर में घुस अकेली महिला से 5 हजार नगदी की लूट करने वाले फर्जी इनकम टैक्स अधिकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। संबंधित जानकारी में एडीसीपी वन डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शमशेर सिंह उर्फ सोना, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरा और प्रिंस गोयल उर्फ प्रिंस के रूप में उक्त सभी आरोपी धूरी के अंतर्गत गांव निवासी हैं।

बीते दिन प्राप्त शिकायत के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। एसएचओ तीन मधुबाला व उनकी टीम ने घटनास्थल पर पहुंच सीसीटीवी कब्जे में ले लिए।घर के मुखिया ने पुलिस को दी शिकायत और सीसी फुटेज के मुताबिक बताया कि आरोपी सुबह 11 बजे के करीब उक्त घर के पास रेकी करते दिखाई दिए।

घर में उनकी बहुत अकेली थी आरोपी मौका देख घर में घुस गए और जाली तैयार किए इन्कम टैक्स नोटिस दिखाकर व खुद को अधिकारी बता घर को फरोलने लगे। घर में महिला द्वारा हिम्मत जुटा शोर मचाया गया।

आरोपी महिला के पर्स में पड़ी नकदी लेकर फरार हो गए।जिन्हे मोहल्ला वासियों के सहयोग से पकड़ा गया। जिनकी डिवीजन तीन पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद मामला दर्ज किया और पूछताछ के दौरान वारदात में इस्तेमाल किए दो मोटरसाइकिल सहित कब्जे से नकली नोटिस एक लैपटॉप, एचपी प्रिंटर और लूटी 5 हजार नकदी बरामद की। आरोपियों से अहम जानकारी के लिए न्यायालय में पेश कर रिमांड लिया जाएगा।