You are currently viewing अवंतीपोरा में सुरक्षबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में , जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर ढेर

अवंतीपोरा में सुरक्षबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में , जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर ढेर

मान्यवर:-जम्मू-कश्मीर में अवंतीपोरा के त्राल क्षेत्र स्थित तिलवानी मोहल्ला वाग्गड़ में आतंकियों और सुरक्षाबल के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है।

सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी जिसके बाद घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया था।

इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया। आईजीपी कश्मीर ने बताया कि त्राल में जारी मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) का टॉप कमांडर शाम सोफी मारा जा चुका है।