You are currently viewing चंडीगढ़ में बिना लाइसेंस पिस्तौल और दो कारतूस लेकर घूम रहे , दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चंडीगढ़ में बिना लाइसेंस पिस्तौल और दो कारतूस लेकर घूम रहे , दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मान्यवर:-चंडीगढ़ में बिना लाइसेंस पिस्तौल और दो कारतूस लेकर घूम रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक की पहचान सेक्टर-25 डी निवासी दीपक उर्फ बोटल (29) और दूसरे की पहचान सेक्टर-38 वेस्ट निवासी संजीव कुमार उर्फ भूरा (23) के रूप में हुई है। आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया ।

सोमवार देर रात सारंगपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर धनास ईडब्ल्यूएस कॉलोनी में नए कम्युनिटी सेंटर की तरफ जाने वाली सड़क के पास एक नाका लगाया था। देर रात नाके पर कार सवार दो युवकों को रोका गया और कार की तलाशी ली गई। इस दौरान उनके पास बिना लाइसेंस का एक पिस्तौल और दो कारतूस मिले।

जांच में पता चला है कि दोनों आरोपी पहले भी कई मामलों में फरार चल रहे हैं। आरोपी संजीव वर्ष 2017 के एक मामले में आरोपी है। वहीं, संजीव भी कई मामलों में आरोपी है। इसके खिलाफ मलोया पुलिस थाने में मामला दर्ज है।