You are currently viewing उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में हुआ दर्दनाक-हादसा

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में हुआ दर्दनाक-हादसा

मान्यवर:-उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में दिल्ली के तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को अस्पताल में कराया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर छपार थाना क्षेत्र में बरला के पास कार और डीसीएम की जोरदार भिड़ंत हो गई। बताया गया कि इस हादसे में दिल्ली निवासी तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि कार चालक बालकराम गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल युवक को मेरठ के लिए रेफर किया गया है। पुलिस ने बताया कि सभी युवक कार से हरिद्वार जा रहे थे। पुलिस ने तीनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।