You are currently viewing यहाँ पुलिस ने आरोपियों से 40 लाख रुपये का मादक पदार्थ बरामद कर , 07 मामलों में 09 आरोपियों को किया काबू ; पढ़े

यहाँ पुलिस ने आरोपियों से 40 लाख रुपये का मादक पदार्थ बरामद कर , 07 मामलों में 09 आरोपियों को किया काबू ; पढ़े

मान्यवर:-सितंबर में अंबाला पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया । अभियान के तहत पुलिस ने आरोपियों से 40 लाख रुपये का मादक पदार्थ बरामद कर 07 मामलों में 09 आरोपियों को काबू किया है। आरोपियों के कब्जे से 144 स्पास्मो प्रोक्सीवान प्लस नशे के कैप्सूल, 417 ग्राम 50 एमजी हेरोइन व 02 किलो 100 ग्राम चूरापोस्त बरामद किया गया है।

वरिष्ठ अधीक्षक हामिद अख्तर ने बताया कि अंबाला पुलिस ने सितंबर माह में 01 सितंबर 2021 को आरोपी अमित कुमार निवासी शांतिनगर बीडी फ्लोर मिल महेशनगर को 144 स्पास्मो प्रोक्सीवान प्लस नशीले कैप्सूल सहित काबू किया। इसी के बाद 02 सितंबर 2021 को आरोपी विशाल उर्फ हाथी व रोहित उर्फ गौरी निवासी डेहा मंडी अंबाला छावनी को 20 ग्राम हेरोइन सहित काबू कर थाना अंबाला छावनी में मामला दर्ज किया गया था।

15 सितंबर 2021 को आरोपी सूरज निवासी तोपखाना बाजार अंबाला छावनी को 30 ग्राम 50 एमजी हेरोइन सहित काबू कर थाना पड़ाव में मामला दर्ज किया। 18 सितंबर 2021 को आरोपी विपिन कुमार निवासी दुर्गा नगर थाना सदर अंबाला व गुरजिन्द्र सिंह उर्फ रोमी निवासी बादशाही बाग अंबाला शहर को 311 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना पड़ाव में मामला दर्ज किया है।

वहीं 19 सितंबर 2021 को आरोपी अर्जुन सिहं निवासी काजीवाड़ा मोहल्ला अंबाला शहर वर्तमान पता किराएदार डेराबस्सी जिला शासनगर पंजाब को 50 ग्राम हेरोइन सहित काबू कर थाना पड़ाव में मामला दर्ज किया था। इसी के साथ 21 सितंबर 2021 को आरोपी भगवान सिंह निवासी गावं शेखपुरा थाना नग्गल को 02 किलो 100 ग्राम चूरापोस्त सहित गिरफ्तार कर थाना नग्गल में मामला दर्ज किया गया। 24 सितंबर 2021 को आरोपी आदित्य उर्फ हैप्पी निवासी डीआरएम कालोनी सुंदर नगर थाना पड़ाव को 06 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार कर थाना पड़ाव में मामला दर्ज किया।