You are currently viewing ड्रग्स केस में ,आर्यन खान की जमानत याचिका रद्द

ड्रग्स केस में ,आर्यन खान की जमानत याचिका रद्द

मान्यवर:-ड्रग्स केस मामले में शुक्रवार को मुंबई के किला कोर्ट में आर्यन खान की जमानत पर हुई सुनवाई | मजिस्ट्रेट ने आर्यन खान की जमानत याचिका को खारिज कर दी | कोर्ट ने सभी आरोपियों की बेल याचिका खारिज कर दी है |

एनसीबी की टीम आर्यन खान को आर्थर रोड जेल ले जायेगी | वहीं सभी आरोपी लड़कियों को बायकुला जेल ले जाया जायेगा | आर्यन खान समेत अन्य आरोपियों का कोरोना टेस्ट हो गया है | बता दें कि कोर्ट में जब सुनवाई हो रही थी तो आर्यन समेत आठ आरोपियों को आर्थर जेल ले जाया गया था |

बता दें इस मामले में गुरुवार को भी सुनवाई हुई थी | इसके बाद किला कोर्ट ने आर्यन खान समेत आठ आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था, जिसके बाद आर्यन ने कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी | जिसपर शुक्रवार को फैसला सुनाया गया | हालांकि सभी आरोपियों को एससीबी ऑफिस में ही न्यायिक हिरासत में रखा गया | मालूम हो कि एनसीबी की ओर से बताया गया कि क्रूज ड्रग्स केस में अबतक 17 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है |

शाहरुख खान के बंगले मन्नत के सामने उनके फैंस ने कई पोस्टर लगाये थे | यह पोस्टर आर्यन खान को लेकर शाहरुख और उनके परिवार के सपोर्ट में फैंस ने लगाये थे | इसके जरिए फैंस ने सुपरस्टार को आश्वासन दिया था कि सबकुछ ठीक हो जायेगा | अब शाहरुख की टीम पोस्टर्स को घर के सामने से हटाने का काम कर रही है |