You are currently viewing यहाँ दर्दनाक-हादसे में हुई ,चार युवकों की मौत ; पढ़े

यहाँ दर्दनाक-हादसे में हुई ,चार युवकों की मौत ; पढ़े

मान्यवर:-बिलासपुर के निकट हुए हादसे में जिला के चार युवकों की दर्दनाक मौत के बाद बुधवार शाम करीब चार बजे चारों के शव गमगीन माहौल में कैथल पहुंचे। मृतक दो युवकों का अंतिम संस्कार कैथल के करनाल रोड स्थित श्मशान घाट में तो दो सगे भाईयों का अंतिम संस्कार गांव मालखेड़ी में किया गया। दोनों जगह भारी संख्या में लोगों ने नम आंखों से चारों नौजवानों को अंतिम विदाई दी।

शाम चार बजे करनाल रोड स्थित श्मशान घाट में फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी रोबिन व भगत सिंह कॉलोनी निवासी मोहित के शवों का अंतिम संस्कार किया गया। यहां बड़ी तादाद में युवा अपने दोस्त को अंतिम विदाई देने पहुंचे। श्मशान घाट के अंदर व बाहर लोगों की भीड़ उमड़ी रही। यहां एक साथ दो दोस्तों की चिताएं जलीं।

हादसे से सुध-बुध खोए रॉबिन की मां की चीख पुकार से सभी की आंखें नम हो गईं। उधर, गांव मालखेड़ी निवासी जाट कॉलेज के पूर्व प्रधान पूर्व सरपंच दर्शन सिंह के दो सगे पुत्रों राहुल व अभिषेक की भी इस हादसे में मौत हो गई थी। उनके शव का भी गांव मालखेड़ी में अंतिम संस्कार हुआ।