You are currently viewing यहाँ सरपंच प्रतिनिधि की गोली मारकर की गई हत्या ; पढ़े

यहाँ सरपंच प्रतिनिधि की गोली मारकर की गई हत्या ; पढ़े

मान्यवर:-हरियाणा के भूना खंड के गांव खासा पठाना के निवर्तमान सरपंच प्रतिनिधि 25 वर्षीय पंकज कुमार की मोटरसाइकिल पर आए तीन युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग करके हत्या कर दी। हमलावरों ने पंकज को एक के बाद एक करीब 15 गोलियां मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास की ढाणी में रहने वाले लोगों के मुताबिक पंकज की बेरहमी से हत्या करने के बाद हमलावरों ने सड़क के बीच जश्न भी मनाया।

मृतक का बड़ा भाई राजेश उर्फ राजा शराब ठेकेदार है। जानकारी के अनुसार पंकज कुमार बुधवार देर रात को डूल्ट रोड से होते हुए अपने गांव खासा पठाना कार में जा रहा था। जब वह गांव के नजदीक पहुंचा तो उसकी कार पंचर हो गई। कार से उतर कर पंकज कुमार टायर चेक करने लगा तो पीछे से बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक आए और उसके साथ गाली-गलौज कर फायरिंग शुरू कर दी।

पंकज ने अपनी जान बचाने के लिए पास ही स्थित बलराज सिंह की ढाणी में घुसने का प्रयास भी किया। मगर हमलावरों ने अंधाधुंध गोलियां चलाकर उसको मौके पर ही मौत की नींद सुला दिया। हमलावरों में एक ने हेलमेट पहना हुआ था, जो वारदात के बाद मौके पर ही रह गया।

फायरिंग के बाद गांव के लोग मौके पर पहुंचे और पंकज को सीएचसी भूना में लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी अजायब सिंह व थानाध्यक्ष कपिल कुमार सिहाग भारी पुलिस बल के बल के साथ मौके पर पहुंचे।

गुरुवार सुबह सीन ऑफ क्राइम के इंचार्ज डॉ. जोगिंदर सिंह ने वारदात स्थल के आसपास जांच की। भूना थाना प्रभारी कपिल सिहाग ने बताया कि पुलिस ने मृतक के पिता सोमनाथ के बयान पर दो तीन अज्ञात युवकों के विरुद्ध धारा 302 34 आईपीसी तथा शस्त्र अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।