मान्यवर:-नोएडा में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बाइक बोट घोटाला मामले में 112.36 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की है। यह संपत्ति गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स लि. और संजय भाटी से जुड़ी कंपनियों की है।
ईडी के मुताबिक मेरठ स्थित मेसर्स जेनिथ टाउनशिप प्रा. लि. की सागा हैबिटेट परियोजना में फ्लैट, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में स्थित अरनी विश्वविद्यालय की जमीन व भवन, नोएडा के एमेडियस परियोजना का निर्माणाधीन टावर, साहा इंफ्राटेक प्रा. लि. और नोबेल बिल्डटेक के व्हाइट हाउस प्रोजेक्ट की सपंत्तियां अटैच की गई हैं।
ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स लि. और इंडिपेंडेंट टीवी लि. के नाम पर 26 अचल संपत्तियों और 22 बैंक खाते हैं। इसकी कीमत लगभग 103.73 करोड़ रुपये है। इसे पहले ही अटैच किया जा चुका है। जल्द ही और 60 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की जाएगी।
गौरतलब है कि वर्ष 2019 में नोएडा में 4000 करोड़ रुपये का बाइक बोट घोटाला सामने आया था। इसमें नोएडा के विभिन्न थानों में मुकदमे लिखे गए थे। जालसाज बाइक बोट के नाम पर लोगों से निवेश कराते थे और उसके बदले मोटा मुनाफा देते थे।
इसी की लालच में आकर बड़ी संख्या में लोगों ने निवेश किया। बाद में कंपनी बंद कर सभी कर्ताधर्ता फरार हो गए। तब ठगी के शिकार लोगों ने एफआईआर करानी शुरू की। इस मामले की जांच राज्य की आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा कर रही है।