You are currently viewing यहाँ हुआ दर्दनाक-हादसा ; पढ़े

यहाँ हुआ दर्दनाक-हादसा ; पढ़े

मान्यवर:-फिरोजपुर-फाजिल्का राजमार्ग स्थित गांव खाई फेमीकी के नजदीक मंगलवार रात एक बजे बाबा बुड्ढा साहिब जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को तेज रफ्तार ट्राले ने टक्कर मार दी। तेज रफ्तार ट्राला गलत साइड से आ रहा था। हादसे में बारह साल के बच्चे की मौत हो गई जबकि तीस श्रद्धालु घायल हो गए।

घायलों को फिरोजपुर के अलग-अलग अस्पतालों में दाखिल करवाया गया। एक श्रद्धालु को गंभीर हालत में लुधियाना रेफर किया गया है। सभी श्रद्धालु पंजाब के आखिरी गांव रूप नगर बारेखां (राजस्थान व पाक की सीमा से सटा) के रहने वाले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर अपनी कार्रवाई शुरू की। थाना सदर थाना पुलिस ने बुधवार को आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव खाई फेमीकी निवासी दर्शन सिंह व लखबीर सिंह ने बताया कि रूप नगर बारेखां से ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार श्रद्धालु बाबा बुड्ढा साहिब जा रहे थे। ममदोट के टी-प्वाइंट के पास सभी श्रद्धालुओं ने लंगर छका और रात करीब एक बजे श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार होकर बाबा बुड्ढा साहिब को रवाना हुए। जैसे ही गांव खाई फेमीकी के पास उनकी ट्रैक्टर-ट्राली पहुंची तो फिरोजपुर की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्राले ने जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर से ट्रैक्टर-ट्राली सड़क किनारे खेत में जा गिरी और ट्राली से ट्रैक्टर अलग हो गया।

हादसे के बाद वहां पर श्रद्धालुओं की चीख-पुकार सुन ग्रामीण एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने सभी घायलों को निजी वाहनों से फिरोजपुर के विभिन्न अस्पतालों में दाखिल करवाया। इस हादसे में कर्ण सिंह (12) पुत्र साहब सिंह की मौत हो गई। जबकि, तीस श्रद्धालु घायल हो गए। हादसे में घायल हुई महिला श्रद्धालु रजो देवी पत्नी साग राम के सिर का ऑपरेशन फिरोजपुर के एक निजी अस्पताल में किया गया है। ट्रैक्टर-ट्राली पर 35 लोग सवार थे।

गांव खाई फेमीकी निवासी सुरजीत सिंह ने बताया कि टक्कर बहुत जबरदस्त थी। ट्राले में फंसे चालक को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। ट्रैक्टर-ट्राली में बांस लगाकर नीचे-ऊपर बैठने की जगह बनाई गई थी, जिस पर श्रद्धालु बैठे थे। गांव रूप नगर बारेखां के सरपंच का कहना है कि यहां के श्रद्धालु हर साल ट्रक पर सवार होकर बाबा बुड्ढा साहिब जाते थे, इस बार श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्राली से गए। उधर, ट्रक चालक मक्खन ने बताया कि उक्त ट्राले ने उसके ट्रक को भी टक्कर मारी है, जिस कारण उसके ट्रक का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया।