You are currently viewing कैप्टन समर्थक राणा रंधावा को हटाकर , “नितिन अग्रवाल” को बनाया गया “इंप्रूवमेंट ट्रस्ट” का नया चेयरमैन

कैप्टन समर्थक राणा रंधावा को हटाकर , “नितिन अग्रवाल” को बनाया गया “इंप्रूवमेंट ट्रस्ट” का नया चेयरमैन

करतारपुर (सुखप्रीत सिंह):-जब से कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद से हटाया गया है | उसके बाद से ही एक-एक करके उनके सभी समर्थकों को उनके पदों से हटाया जा रहा है | इसी कड़ी के चलते करतारपुर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन राणा रंधावा को उनके पद से हटाकर करतारपुर के ही नितिन अग्रवाल को नया चेयरमैन बनाया गया है |

गौरतलब है कि राणा रंधावा कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीबी माने जाते हैं | आशंका है कि जल्द ही अन्य इंप्रूवमेंट ट्रस्टों से भी कैप्टन समर्थक पदाधिकारियों को बदला जा सकता है |

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के राणा रंधावा को हटाकर नितिन अग्रवाल को चेयरमैन बनाने के नए आदेशों के बाद अन्य जिलों के ट्रस्ट के चेयरमैनो पर भी गाज गिरनी लगभग तय है | आशंका जताई जा रही है कि जल्द ही जालंधर के इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन को भी बदल दिया जाएगा |