लुधियाना(विशाल ढल्ल):-लुधियाना के थाना डिवीजन नंबर 1 की पुलिस ने चोरी व स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है | पुलिस ने इनके पास से दो वैपन , 15 ग्राम गोल्ड , 1 कार , 3 मोटरसाइकिल, 1 स्कूटरी , 4 टेब , 3 एल ई डी , 2 लेपटॉप ,1 मोबाइल फोन चोरी चोदा भी बरामद किए हैं |
इस दौरान मीडिया से जानकारी साझा करते हुए ज्वाइंट कमिश्नर जेएलएन चेलियन ने कहा कि चोरी वैष्णव सिंह की वारदात करने वाले दोषियों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत थाना डिवीजन नंबर 1 की पुलिस ने 2 दोषियों को चोरी शुदा समान सहित काबू किया है |
उन्होंने कहा कि इनके ऊपर पहले भी मामले दर्ज हैं और कहा कि इनके साथी भगोड़े दोषी को भी जल्द ही काबू कर और भी बरामदगी की जाएगी | उन्होंने कहा कि ये अलग-अलग इलाकों में चोरी व लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे | इनको माननीय अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि और भी बड़े खुलासे हो सके |