मान्यवर:-उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में दिल्ली-मेरठ मार्ग पर बड़ा सड़क हादसा हुआ। हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, हादसे से गुस्साए लोगों ने जाम लगा दिया।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली-मेरठ मार्ग पर बुधवार सुबह मोदीनगर के भगवान गंज मंडी कट के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार परिवार को रौंद दिया। जिसमें मां बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पिता घायल हो गया।
मुजफ्फरनगर के गांव कुकड़ा निवासी सुरेंद्र अपनी पत्नी मंजू (45) और पुत्री प्रिया के साथ मोदीनगर की चुन्ना भट्टी कालोनी में अपनी ससुराल आया था। बुधवार सुबह वह बाइक से वापस मुजफ्फरनगर जाने के लिए निकला।
जैसे ही वह दिल्ली-मेरठ मार्ग पर भगवान गंज मंडी कट के सामने पहुंचे तभी तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक कुचल दी। हादसे में मंजू और प्रिया की मौत हो गई, जबकि सुरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने दिल्ली-मेरठ मार्ग पर जाम लगाकर हंगामा करना शुरू कर दिया।