जालंधर(मान्यवर):-जालंधर थाना रामामंडी क्षेत्र में मंगलवार सुबह बदमाशों ने 2 घंटे के अंदर दूसरी लूटपाट की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी है। उन्होंने भाजपा नेता किशन लाल शर्मा को निशाना बनाया है। वे घर के बाहर से उनका मोबाइल छीन कर मौके से फरार हो गए। वारदात के बाद किशन लाल शर्मा ने हंगामा कर दिया तो भारी भीड़ जुट गई।
घटना की सूचना रामा मंडी थाने की पुलिस को दी गई। जांच करने मौके पर पहुंची पुलिस को भी इलाके के लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। पुलिस ने किशन लाल शर्मा की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है | पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के पंजाब प्रधान और शहर के वरिष्ठ भाजपा नेता किशन लाल शर्मा ने बताया कि मंगलवार सुबह वह बलदेव नगर स्थित अपने घर से बाहर निकले ही थे की दो बाइक सवार बदमाशों ने उनका मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। शर्मा का कहना था कि जालंधर में कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर हो चुकी है।
जिस गैंग ने मोबाइल स्नैचिंग की है, वह पहले भी इलाके में कई वारदातें कर चुका है। कुछ दिन पहले भी यह गैंग एक महिला की कान की बालियां छीन कर फरार हो गया था। इस बारे में पुलिस को पहले भी शिकायतें दी जा चुकी हैं लेकिन आरोपित गिरफ्त से बाहर हैं। किशन लाल शर्मा का कहना है कि इन वारदातों को इलाके के कुछ नशेड़ी युवक अंजाम दे रहे हैं।