करतारपुर(सुखप्रीत सिंह):-सूत्रों के अनुसार पंजाब सरकार तंबाकू की खुलेआम बिक्री पर रोक लगाने की तैयारी कर रही है | इसके लिए लाइसेंस को अनिवार्य करने की तैयारी की जा रही है | सरकार ने इस संबंधी सभी निर्देश स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को दिए हैं |
विभाग इसके लिए योजना बना रहा है पंजाब में खुलेआम तंबाकू बेचना अपराध के दायरे में आ जाएगा | पंजाब में तंबाकू के उपयोग पर रोक लगाने के लिए राज्य में तंबाकू मुक्ति केंद्र भी स्थापित किए गए हैं और इन केंद्रों में तंबाकू छोड़ने की इच्छा रखने वालों को दवाइयां तथा अन्य सुविधाएं मुफ्त में उपलब्ध कराई जा रही हैं |
इन केंद्रों से अभी तक लगभग 6000 लोग फायदा उठा चुके हैं | तंबाकू विरोधी इन कानूनों को सख्ती से लागू करने के लिए पिछले कुछ महीनों से सिगरेट एवं तंबाकू उत्पादों के एक्ट 2003 के तहत लगभग 4500 से अधिक चालान किए जा चुके हैं | पंजाब सरकार की ओर से पूरे पंजाब के बच्चों तथा नौजवानों को तंबाकू के प्रयोग से बचाने के लिए एक मुहिम की शुरुआत की गई है |
जिसके तहत पूरे पंजाब में तंबाकू के साथ-साथ सिगरेट गुटका पान मसाले इत्यादि पर पाबंदी लगा दी गई है | तंबाकू नियंत्रण को लेकर पंजाब के 11 विभागगृह विभाग के साथ परिवहन ग्रामीण विकास कानून विभाग ड्रग विभाग खाद्य विभाग स्थानीय सरकारेंतथा परिवहन विभाग इत्यादि मिलकर कार्य कर रहे हैं |