जालंधर(मान्यवर):-पी सी एम एस.डी. कॉलेज फॉर वीमेन के युथ क्लब द्वारा सेशन 2021-22 का दो दिवसीय टैलेंट हंट समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्य मेहमान कॉलेज के प्राचार्य डॉ. श्रीमती पूजा पराशर थे । युथ क्लब के तरफ से युथ क्लब के डीन डॉ. हरकमल कौर ने मुख्य अतिथि का अभिवादन किया ।
समारोह का आरम्भ प्राचार्य जी ने ज्योति प्रज्जवलित कर के किया। इस उपरांत संगीत विभाग की छात्राओं ने शब्द गायन द्वारा प्रोग्राम का शुभारम्भ किया । इस उपलक्ष्य समारोह के प्रथम दिन लिटरेरी प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, काव्य उच्चारण के इलावा, गीत, संगीत प्रतियोगिता, रंगोली, पेंटिंग , कॉस्मेटोलॉजी प्रतियोगिताएं करवाई गई जैसे मेहँदी, नेल आर्ट, मेकअप एंव फुलकारी आदि।
इन प्रतियोगिताओं में कॉलेज की सभी स्ट्रीम्स की छात्राओं ने बड़े उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्राचार्य डॉ. पूजा पराशर ने छात्राओं को पढाई के साथ साथ सभ्याचारक गतिविधियों एंव प्रीतयोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया एंव कहा कि इन प्रतियोगिताओं द्वारा छात्राओं की कला की परख करके उसे निखारा जा सकता है।
इन प्रतिभा खोज प्रतियोगिताओं में विजेता रहने वाली छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा इनाम भी दिए गए । समारोह के अंत में युथ क्लब की तरफ से डॉ. नीना मित्तल ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया । समारोह में मंच सञ्चालन का कार्यभार युथ क्लब की छात्राओं कुमारी कनीज़ फातिमा, वैशाली, जसलीन एंव शिवानी ने किया ।