मान्यवर:-डेटिंग ग्रुप पर नौकरी दिलवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले दो आरोपियों को उत्तरी जिला की बुराड़ी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान शिवांशु उर्फ बब्बू (22) और मो. इमरान खान उर्फ शाहबाज खान उर्फ अभिषेक सिंह (25) के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल दो मोबाइल फोन, सिमकार्ड व एक डेबिट कार्ड बरामद किया है। मामले में एक आरोपी हरप्रीत सिंह को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस टीम ने 50 मोबाइल नंबरों की गहन जांच की। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने बताया कि फरवरी 2019 में बुराड़ी निवासी एक युवक ने डेटिंग ग्रुप पर नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी की शिकायत बुराड़ी थाना पुलिस से की थी। पीड़ित ने बताया कि पीड़ित के मोबाइल पर बॉबी कुमार नामक एक शख्स का कॉल आया। आरोपी ने डेटिंग ग्रुप पर नौकरी दिलवाने का झांसा दिया। बातचीत के दौरान पीड़ित ने पहले रजिस्ट्रेशन के नाम पर रुपये जमा कर दिए। इसके बाद धीरे-धीरे आरोपियों ने पीड़ित से करीब 4.50 लाख रुपये एंठ लिये।
पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। तो टेक्नीकल सर्विलांस की मदद से उसी समय एक आरोपी हरप्रीत को नैनीताल, उत्तराखंड से दबोच लिया। उसके खाते में एक लाख रुपये ट्रांसफर हुए थे। उसके पास से रकम भी बरामद हो गई। लेकिन आरोपी अंडरग्राउंड हो गए। पुलिस भी लगातार आरोपियों की तलाश करते रहे। पुलिस की टीम ने डेटिंग ग्रुप के 50 से अधिक मोबाइल नंबरों की जांच की तो पता चला कि पुराने नंबर दोबारा से एक्टिव थे।
उसके आधार पर पहले पुलिस ने निहाल विहार से शिवांशु उर्फ बब्बू और बाद में किराड़ी, सुलेमान नगर निवासी इमरान को दबोच लिया। दोनों के पास से वारदात में इस्तेमाल मोबाइल फोन भी बरामद हुए। आरोपी नई उम्र के लड़कों को डेटिंग ग्रुप में जोड़कर नौकरी दिलवाने का झांसा देते थे। पुलिस गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश कर रही है। बीच में आरोपी अंडरग्राउंड हो गए थे। जब आरोपियों को लगा कि पुलिस ने उनसे निगाह हटा ली है तो आरोपियों ने दोबारा से ठगी का धंधा शुरू कर दिया था। पुलिस इनसे पूछताछ कर पता करने का प्रयास कर रही है कि अब तक आरोपियों ने कितने लोगों को चूना लगाया।