You are currently viewing यहाँ हुआ दर्दनाक-हादसा ; पढ़े

यहाँ हुआ दर्दनाक-हादसा ; पढ़े

मान्यवर:-पश्चिम बंगाल के कोलकाता में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। इसमें एक महिला व तीन साल के मासूम की मौत हो गई। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक घटना कोलकाता के अहिरितोला की है।

बताया जा रहा है कि अहिरितोला में सुबह-सुबह एक इमारत ढह गई। इसके नीचे एक महिला व उसका तीन साल का बच्चा दब गया, जिससे उनकी मौत हो गई।

प्रशासन का कहना है कि घटना स्थल पर पहुंची राहत टीमों ने दोनों को मलबे से बाहर निकाल लिया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, घटनास्थल पर अभी भी बचाव कार्य जारी है। महिला व बच्चे के अलावा अभी तक अन्य लोगों के घायल होने की सूचना नहीं है।