You are currently viewing जम्मू कश्मीर में आतंक फैलाने की पाकिस्तानी साजिश पर हुआ बड़ा खुलासा

जम्मू कश्मीर में आतंक फैलाने की पाकिस्तानी साजिश पर हुआ बड़ा खुलासा

मान्यवर:-जम्मू कश्मीर में आतंक फैलाने की पाकिस्तानी साजिश पर बड़ा खुलासा हुआ है | कश्मीर के उरी में पाकिस्तान के खिलाफ आतंक का जिंदा सबूत मिला है | सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश करने वाले एक पाकिस्तानी आतंकी को धर दबोचा है | एनकाउंटर के दौरान एक आतंकी मारा भी गया है | मारे गए आतंकी के पास से सुरक्षाबलों को पाकिस्तान की करेंसी मिली है |

एक आतंकी जो फरार हुआ है वो पाक खुफिया विभाग ISI का एजेंट बताया जा रहा है |  इस पूरे ऑपरेशन को लेकर सेना आज दोपहर एक बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ज्यादा जानकारी देगी | आज जो कामयाबी सुरक्षाबलों को मिली है वो इसलिए भी खास है क्योंकि आज ही के दिन पांच साल पहले सेना ने पाकिस्तान के आतंक के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की थी |

सुरक्षाबलों को 18 सितंबर को उरी में 5-6 आतंकियों के घुसपैठ की जानकारी मिली थी | इसी के बाद से कई दिनों तक उरी में तलाशी अभियान चलाया गया | 23 सितंबर को उरी के हथलंगा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई | 23 सितंबर को हुई इस मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए थे | मुठभेड़ के बाद भी सुरक्षाबलों ने उरी में ऑपरेशन जारी रखा, सोमवार को भी मुटभेड़ के दौरान कल एक आतंकी ढेर हुआ था जबति एक पाकिस्तानी पकड़ा गया था | इस ऑपरेशन के दौरान सेना के चार जवान भी घायल हुए हैं |

जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने घुसपैठ के लिए माछिल, टिटवाल सेक्टर का इस्तेमाल किया | इसके लिए पाकिस्तान फौज से इन आतंकियों को मदद मिली | पाकिस्तान की तरफ इन दोनों सेक्टर में सीजफायर उल्लंघन किया गया | पाकिस्तान की तरफ से भारतीय पोस्ट पर फायरिंग की गयी थी |

अफगानिस्तान में सत्ता परिवर्तन का साइड इफेक्ट ये हुआ है कि पाकिस्तान सीजफायर के समझौते के बावजूद फिर से आतंकियों की घुसपैठ करवाने में जुट गया | अखनूर में बीएसएफ ने हथियार और ड्रग्स तस्करी के रैकेट का खुलासा किया है | बीएसएफ ने एक बैग बरामद किया है जिसमें चार पिस्टल, आठ मैगजीन, एक किलो ड्रग्स और पौने तीन लाख के जाली नोट बरामद किए हैं |