You are currently viewing आगरा के ग्वालियर हाईवे पर भारत पेट्रोलियम के पंप के पास , दो ट्रकों में लगी भीषण आग

आगरा के ग्वालियर हाईवे पर भारत पेट्रोलियम के पंप के पास , दो ट्रकों में लगी भीषण आग

मान्यवर:-आगरा के मलपुरा क्षेत्र में सोमवार की रात करीब 12 बजे ग्वालियर हाईवे पर भारत पेट्रोलियम के पंप के पास दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रकों में आग लग गई। ट्रकों में सवार चालकों और परिचालकों ने कूदकर जान बचाई। आग का गोला बने ट्रकों की चपेट में पास में खड़ी तीन बाइकें भी आ गईं।

घटना के बाद हाईवे पर दहशत फैल गई। दोनों तरफ वाहन रुक गए, जिससे जाम लग गया। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गईं। फायर ब्रिगेड ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दोनों ट्रकों में माल भरा हुआ था, जो पूरी तरह जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सोमवार रात करीब 12 बजे प्लाइबोर्ड लदे एक ट्रक में डीजल डलवाने के बाद चालक उसे पेट्रोल पंप से लेकर ग्वालियर हाईवे पर मुड़ा था। तभी पीछे से आए एक ट्रक ने उसको टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि दोनों ट्रक करीब 20 मीटर तक घिसटते चले गए। चिंगारी निकलने से आग लग गई।