करतारपुर(सुखप्रीत सिंह):-पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी आईपीएस सरदार इकबाल प्रीत सिंह सहोता को एडिशनल डीजीपी बना दिया है | गौरतलब है पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता छुट्टी पर चल रहे हैं |
इस वजह से बीजेपी की जरूरत महसूस करते हुए चरणजीत सिंह चन्नी ने आईपीएस सरदार इकबाल प्रीत सिंह सहोता को एडिशनल डीजीपी का चार्ज सौंपा है जब से दिनकर गुप्ता की पत्नी विनी महाजन को पंजाब के चीफ शक्ति पद से हटाया गया था |
तब से यह आशंका जताई जा रही थी कि अब शायद किसी भी समय पंजाब के डीजीपी को भी बदल दिया जाएगा | परंतु अभी आधिकारिक तौर पर उनकी छुट्टी नहीं की गई है फिलहाल उनकी जगह पर आईपीएस इकबाल पी सिंह सहोता को पंजाब के एडिशनल डीजीपी का पदभार सौंपा गया है |