You are currently viewing एपीजे स्कूल में अंतर सदन मैथ्स क्विज़ कम्पीटीशन

एपीजे स्कूल में अंतर सदन मैथ्स क्विज़ कम्पीटीशन

जालंधर(मान्यवर):-महावीर मार्ग स्थित एपीजे स्कूल में ज़ूम ऐप के जरिए अंतर सदन मैथ्स क्विज़ कम्पीटीशन करवाया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के मिडिल स्तर के बच्चों ने भाग लिया। विद्यालय के चारों सदनों अरावली, नीलगिरी, विंध्या और शिवालिक के दो -दो प्रतियोगियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता  आठ राउंड में विभक्त थी ।

पहला टेस्टिंग टाइम राउंड, दूसरा ब्रेन ड्रेन इसके अंतर्गत विद्यार्थियों को वर्तमान पाठ्यक्रम से जोड़ा गया, तीसरा रिले राउंड, चौथा मैट्रैक राउंड था | जिसमें मैथ्स और आर्किटेक्ट विषयों को  आपस में जोड़ा गया, पांचवा मैथेमेटिकल राउंड,छटा मेंसुरेशन राउंड ,सातवां योगमैट और आठवां हॉलीवुड बॉलीवुड राउंड था, इसमें हॉलीवुड और बॉलीवुड की फिल्मों में गणित विषय से संबंधित प्रश्न पूछे गए ।
सभी राउंडस का उत्तर प्रतियोगियों ने बखूबी दिया। विद्यालय के प्रिंसिपल श्री गिरीश कुमार जी ने इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बधाई दी। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों को बुद्धिमान तथा जागरूक बनाती हैं। यह विद्यार्थियों का मानसिक विकास करती हैं  और स्मरण शक्ति भी बढ़ाती है।
प्रतियोगिता का निर्णय इस प्रकार रहा :-पहले स्थान पर शिवालिक सदन के अगम सेठी और शिव जिंदल रहे उनके कुल अंक 1175 रहे। दूसरे स्थान पर विंध्या सदन रहा जिसके प्रतियोगी विदित जैन और आकर्ष गर्ग थे। उनके कुल अंक 850 आए। तीसरे स्थान पर अरावली सदन के पनव अग्रवाल और निकुंज अग्रवाल रहे। उन्होंने 525 अंक हासिल किए। चौथे स्थान पर स्थान पर नीलगिरी सदन के दीपांशु अहूजा और पर्ल अरोड़ा रहे उन्होंने 350 अंक हासिल किए।