You are currently viewing यहाँ बस में अचानक आग लगने से बच्चों में मची अफरा-तफरी ; पढ़े

यहाँ बस में अचानक आग लगने से बच्चों में मची अफरा-तफरी ; पढ़े

मान्यवर:-बच्चों को स्कूल से घर छोड़ने जा रही बस में अचानक आग लगने से बच्चों में अफरा-तफरी मच गई। घटना हरियाणा के तोशाम के मुख्य चौक के पास की है। बस हिसार के एक निजी विद्यालय की है। स्थिति को देख आसपास के दुकानदारों की मदद से बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

बताया जा रहा है कि बस में करीबन 25 विद्यार्थी सवार थे। घटना के समय तोशाम में भारी बारिश हो रही थी और चौक में जमा बरसाती पानी से आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया। वहीं, बच्चों के सुरक्षित बस से बाहर निकालने के बाद लोगों ने भी राहत की सांस ली है।

बुधवार दोपहर हिसार के एक निजी स्कूल की बस छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी। तोशाम के मुख्य चौक के पास पहुंचते ही अचानक बच्चों से भरी बस में आग लग गई। बस में धुआं उठता देखकर चालक ने बस को रोक दिया। हालात की गंभीरता को देखते हुए आसपास के दुकानदार दौड़े और बच्चों को बाहर निकालने में मदद की। दुकानदारों एवं बस स्टाफ ने बच्चों को सकुशल बाहर निकालते हुए अपनी सूझबूझ का परिचय दिया।

हिसार के नामी निजी विद्यालय की बस में अचानक आग लगने के दौरान स्कूली बच्चे बाल-बाल बच गए। दुकानदारों एवं बस स्टाफ ने बच्चों को तुरंत बाहर निकाल लिया। पूरी बस धुआं-धुआं हो गई। बच्चों को बाहर निकलने में देरी हो जाती तो धुंए में दम घुटकर बड़ा हादसा होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

गनीमत रही की घटना के समय बरसात हो रही थी। चौक में जमा बरसाती पानी का लाभ उठाते हुए आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। दुकानदारों के अनुसार घटना के समय बस में 20-25 छात्र थे। वहीं चालक बस में 4-5 बच्चे होने की बात कह रहा है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।