You are currently viewing यहाँ युवक और युवती की गोली मारकर की गई हत्या ; पढ़े

यहाँ युवक और युवती की गोली मारकर की गई हत्या ; पढ़े

मान्यवर:-उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के गढ़िया रंगीन थाना इलाके के गांव नौगामा नरोत्तम में आशीष सिंह (25) और बंटी (22) की सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गई। आशीष का शव युवती के घर से करीब डेढ़ सौ मीटर दूर खेत में मिला।

जबकि युवती का शव उसके घर की दूसरी मंजिल पर मिला है। आशीष के पिता सुखपाल ने युवती के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। आशीष शादीशुदा था और पंजाब में नौकरी करता था।

आशीष दो हफ्ते पहले एक बेटी का पिता बना था जिसकी वजह से छुट्टी लेकर घर आया हुआ था। युवती की शादी नवरात्र में होनी तय थी। युवती के घरवाले घटना के बाद फरार हो गए हैं।