You are currently viewing भाजपा के नवनियुक्त प्रवक्ता हरेंद्र सिंह काहलो के घर का किसानों ने किया घेराव :-काहलो अपने बयान से मुकरे

भाजपा के नवनियुक्त प्रवक्ता हरेंद्र सिंह काहलो के घर का किसानों ने किया घेराव :-काहलो अपने बयान से मुकरे

करतारपुर(सुखप्रीत सिंह):-पंजाब भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट हरेंद्र सिंह कहलों द्वारा किसानों पर की गई टिप्पणी का मामला बढ़ता ही जा रहा है  | बीते दिन शाम को कालों के जालंधर स्थित घर का घेराव किसानों द्वारा किया गया |

किसान यूनियन की अगुवाई में यहां पहुंचे किसानों ने हरिंदर सिंह पर केस दर्ज करके गिरफ्तार करने की मांग रखी गिराओ का पता चलते ही पुलिस भी काफी संख्या में वहां पहुंच गई | किसानों ने कहाकि बीजेपी के इस नेता ने हमें डंडे मार कर जेल में डालने की गलत बयान बाजी की है |

इसके लिए वह तुरंत माफी मांगे यह मामला इस कदर गरमा गया कि किसानों ने बीजेपी के नेता के घर पर जगह-जगह गोबर पोत दिया | गौरतलब है इससे पहले संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से बलबीर सिंह राजेवाल ने भी बीजेपी नेता को करारा जवाब दिया था कि ऐसे भौंकने वाले कई लोग आ चुके हैं |

लेकिन उनकी इन बातों से आंदोलन ठंडा पड़ने नहीं दिया जाएगाऔर किसानों के प्रति किसी भी प्रकार के अपशब्द बोलने वाले किसी भी नेता को बख्शा नहीं जाएगा सोशल मीडिया पर भाजपा नेताके बहुत से वीडियो वायरल हो रहे हैं |

इस भाजपा नेता ने पहले तो कहाकि मेरे जैसा आदमी होतातो डंडे मार मार कर किसानों को जेल में डाल देतापरंतुअब अपना कड़ा विरोध होता देखकर तथा किसानों का गुस्सा देखकर बीजेपी नेता हरिंदर सिंह अब अपने बयान से मुकर ते हुए नजर आ रहे हैं | अपने ताजा बयान में उन्होंने यह कहा है की छोटी मोटी बातें मुंह से निकल जाती हैं | मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा इसका मतलब गलत निकाल लिया गया है |