You are currently viewing राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्मार्ट स्कूल पत्रकलां में रखा बैडमिंटन ग्राउंड का शिलान्यास

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्मार्ट स्कूल पत्रकलां में रखा बैडमिंटन ग्राउंड का शिलान्यास

करतारपुर (सुखप्रीत सिंह):-शासकीय सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल पट्टार कला डीएम सरदार इकबाल सिंह रंधावा और करतारपुर प्रखंड बीएलओ सरदार नवतेज सिंह बल ने आज नए बैडमिंटन ग्राउंड का शिलान्यास किया |

स्कूल प्राचार्य श्रीमती परमजीत कौर सरदार इकबाल सिंह रंधावा भी मौजूद रहीं |

इस अवसर पर गांव की सरपंच श्रीमती कुलदीप कौर ने एसएससी अध्यक्ष श्रीमती कमलजीत कौर, हरिंदर सिंह, मैडम मनजीत कौर, बलकार सिंह, अवतार सिंह, अनहद पुरी, जतिंदर कुमार सहित समिति के सदस्यों सहित स्कूल के सभी स्टाफ सदस्यों को सम्मानित किया |