मान्यवर:-मोहाली में अंतरराष्ट्रीय शूटर नमन वीर सिंह बराड़ ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। घटना सुबह करीब पौने चार बजे की है।
परिवार ने किसी पर संदेह नहीं जताया है। मटौर थाना पुलिस ने मामले में धारा 174 के तहत केस दर्ज किया है।
28 साल के बराड़ सेक्टर 71 में रहते थे। बराड़ ट्रैप शूटर थे और इसी साल मार्च में वे दिल्ली निशानेबाजी विश्व कप के न्यूनतम योग्यता स्कोर (एमक्यूएस) वर्ग में चौथे स्थान पर रहे थे।
वहीं 2015 में बराड़ ने दक्षिण कोरिया के ग्वांगजू में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के डबल-ट्रैप शूटिंग इवेंट में कांस्य पदक जीता था।