मान्यवर:-महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक बुजुर्ग से लाखों रुपयों की ठगी का मामला सामने आया है। दरअसल, ठग ने सिम कार्ड ब्लॉक की बात कहकर एक लिंक के जरिये 11 रुपये का मोबाइल रिचार्ज कराने का झांसा देकर बुजुर्ग के अकाउंट से 6.25 लाख उड़ा लिए।
एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि ठाणे जिले में एख बुजुर्ग शख्स को पहले लिंक के जरिये अपना फोन रीचार्ज नहीं कर सके, इसके बाद उन्होंने ऑनलाइन ठग को फोन किया। इस बार उन्हें दूसरा लिंक दिया गया।
इस लिंक की मदद से ठग ने वरिष्ठ नागरिक का फोन ‘एक्सेस’ किया और उनके खाते से 6.25 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए। ठाणे शहर पुलिस के जन संपर्क अधिकारी जयमाला वसावे ने बताया कि घटना इस साल 26 जुलाई की है, लेकिन इस संबंध में शिकायत शनिवार को कलवा थाने में दर्ज कराई गई। उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। फिलहाल अभी तक मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।