मान्यवर:-कर्नाटक में रविवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार से एक जीप गलत दिशा से आ रहा था और खड़े ट्रक में टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि जीप में सवार सभी लोगों की मौके पर मौत हो गई। घटना चिंतामणि क्षेत्र के मरनायकनहल्ली के पास की है।
चिक्कबल्लापुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। फिलहाल सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।