You are currently viewing पंजाब के शाही इमाम मौलाना हबीब उर रहमान लुधियानवी का देहांत ,सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जताया शोक

पंजाब के शाही इमाम मौलाना हबीब उर रहमान लुधियानवी का देहांत ,सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जताया शोक

*जनाजे की नमाज 10 सितंबर आज रात 8.30 बजे फील्ड गंज चौक जामा मस्जिद के बाहर अदा की जाएगी
लुधियाना(विशालढल्ल):-शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी का देर रात लुधियाना में देहांत हो गया है। जनाजे की नमाज 10 सितंबर को रात 8: 30 बजे फील्ड गंज चौक जामा मस्जिद के बाहर अदा की जाएगी।
पंजाब शाही इमाम सीएमसी में दुनिया को अलविदा कह गए। वह कई दिनाें से बीमार चल रहे थे। यह जानकारी उनके भाई हबीबुर रहमान ने दी। शाही इमाम के अचानक दुनिया छाेड़ने से उनके परिवार व मुस्लिम समाज काे धक्का लगा है।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शाही इमाम के निधन पर शाेक जताया है। उन्हाेंने कहा कि मौलाना हबीब उर रहमान ने प्यार, शांति और भाईचारे का संदेश दिया।पंजाब के कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु, सांसद रवनीति सिंह बिट्टू, विधायक सुरिंदर डावर, विधायक राकेश पांडे, मेयर बलकार सिंह संधू व अन्य नेताओं ने शाही इमाम के निधन पर शाेक जताया है।