मान्यवर:-सेना एवं पुलिस के एक साझा अभियान में आतंकी संगठन जम्मू कश्मीर गजनबी फोर्स के तीन सदस्यों को दबोचा गया है। तलाशी में उनके पास से दो पिस्टल, चार पिस्टल मैगजीन, 100 कारतूस और चार हैंड ग्रेनेड बरामद हुए हैं।
संगठन के इन तीन सदस्यों की पहचान जहांगीर अली पुत्र वली मोहम्मद निवासी कीरनी, बशारत खान निवासी सुरनकोट और शैराज निवासी गांव सांगला तहसील सुरनकोट के रूप में हुई है। इन तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को जिले में भारत पाकिस्तान रेखा पर स्थित कीरनी क्षेत्र में सेना और पुलिस ने एक साझा तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान सुरक्षा बलों ने कीरनी निवासी जहांगीर अली को दबोचा, और उसके पास मौजूद बैग की तलाशी लेने पर उपरोक्त हथियार एवं गोलाबारूद बरामद हुआ।
जहांगीर अली से जब पूछताछ की गई तो उसने खुलासा किया कि यह सामान वह बशारत खान और शैराज को देने वाला था। इस खुलासे के बाद सेना एवं पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से उन दोनों को भी धर दबोचा।