जालंधर(मान्यवर):-एपीजे स्कूल,महावीर मार्ग जालंधर के प्राइमरी विंग द्वारा जूम एप के माध्यम से हिंदी कविता उच्चारण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका मुख्य विषय रहा-देशभक्ति। कार्यक्रम में पहली ,दूसरी तथा तीसरी कक्षा के नन्हें-मुन्ने छात्रों ने भाग लिया जिनकी संख्या 153 तक रही ।
छात्रों ने अपने घरों से ऑनलाइन होकर बड़े हर्ष तथा उल्लास के साथ देशभक्ति की भावना से भरी कविताओं का उच्चारण करते हुए समा बांध दिया। विद्यार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण पूरे कार्यक्रम को 5 भागों में बांटा गया। कार्यक्रम का संचालन भी नन्हें छात्रों द्वारा बड़ी कुशलता से किया गया।
प्रिंसीपल गिरीश कुमार जी ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उत्साह तथा जोश की खूब सराहना की साथ ही कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां न तो केवल मात्र छात्रों में आत्मविश्वास पैदा करतीं हैं अपितु उनके मन में देश के लिए सम्मान जागृत करती हैं।