मान्यवर:-जम्मू-कश्मीर के रामबन में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। मंकी मोड़ रामबन के पास दो ट्रक गहरी खाई में गिर गए। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर रामबन में हादसा हुआ। जिसकी जानकारी मिलते ही सेना की क्यूआरटी(क्विक रिस्पांस टीम) और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद सेना के जवान रस्सियों के सहारे खाई में उतरे। साथ ही एक-एक कर घायलों को खाई से बाहर निकाला।
जिसके बाद पुलिस की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों का इलाज जारी है। दुर्गम इलाके में बचाव कार्य चलाकर सेना ने तीन लोगों की जान बचाने में सफलता पाई। हालांकि इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।