You are currently viewing बिलासपुर में सिविल लाइन पुलिस ने नकली चाबी से चोरी करने वाले ,पांच युवकों को किया गिरफ्तार

बिलासपुर में सिविल लाइन पुलिस ने नकली चाबी से चोरी करने वाले ,पांच युवकों को किया गिरफ्तार

मान्यवर:-बिलासपुर में सिविल लाइन पुलिस ने नकली चाबी से चोरी करने वाले पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 12 मोटरसाइकिल और 10 मोटरसाइकिल के पार्टस जब्त किए हैं। सिविल लाइन थाना प्रभारी शनिप रात्रे ने बताया कि सोमवार को सूचना मिली कि एक युवक बन्नाक चौक स्थित गैरेज से चोरी के मोटरसाइकिल के पार्टस बेचता है।

इस पर पुलिस ने आरोपित ओंकार रात्रे को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि बन्नाक चौक निवासी राजेंद्र साहू चोरी की मोटरसाइकिल लाकर देता है। इसे वह खोलकर बेच देता है। इस पर पुलिस ने आरोपित राजेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस दौरान वह पुलिस को गुमराह करता रहा।

कड़ाई से पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह नकली चाबियों से शहर के अलग-अलग जगहों से मोटरसाइकिल चोरी कर गैरेज संचालकों को देता था। गैराज संचालक वाहनों के पार्टस खोलकर बेचते थे। आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने बन्नाक चौक से मैकेनिक रघुनंदन धु्रव, कोटा क्षेत्र के भाड़म से प्रमोद लोधी और तालापारा निवासी कबाड़ी फारूख को पकड़ लिया। पुलिस ने मैकेनिकों के कब्जे से 10 मोटरसाइकिल के पार्टस और आरोपित राजेंद्र साहू के कब्जे से चोरी के 12 मोटरसाइकिल जब्त किया है।

मोटरसाइकिल चोरी गिरोह को पकड़ने के लिए सिविल लाइन थाना प्रभारी शनिप रात्रे ने टीम का गठन किया था। इसमें एसआइ मनोज पटेल, संजय बरेठ, एएसआइ अवधेश सिंह, मोहन साहू, मीना ठाकुर, प्रधान आरक्षक अरविंद सिंह, जगदीश राठौर, आरक्षक सरफराज खान, विकास यादव, संजीव जांगडे, देवेन्द्र दुबे, अविनाश पाण्डे, दिनेश कांत, रजनीकांत ओगरे, चन्द्रहास श्रीवास, अनुप नेताम, महेन्द्र सोनकर शामिल रहे।