You are currently viewing ऑर्थोनोवा अस्पताल में काम करने वाली महिला कर्मचारी ने अस्पताल मैनजमेंट पर लगाए गंभीर आरोप

ऑर्थोनोवा अस्पताल में काम करने वाली महिला कर्मचारी ने अस्पताल मैनजमेंट पर लगाए गंभीर आरोप

जालन्धर(मान्यवर):-जालन्धर की नकोदर रोड पर एक निजी अस्पताल के डॉक्टर पर अस्पताल में काम करने वाली महिला कर्मचारी प्रिया ने आरोप लगाया कि  अस्पताल के डॉक्टर द्वारा उसे के साथ आए दिन गाली गलौच की जाती है।

वही मीडिया को जानकारी देते हुए पीड़ित लड़की ने कहा कि अस्पताल  के सुपरवाइजर हरीश व उसके साथी द्वारा उस के साथ अक्सर गली-गलोच व मारपीट करते है।

इतना ही नही पीड़ित प्रिया ने कहा कि वह अस्पताल में बतौर रिसेप्शनिस्ट का काम पिछले 11 महीनों से कर रही है, आगे पीड़िता ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले आधी रात को उसे मारपीट व गाली-गलौज करके अस्पताल से अस्पताल के मालिक डॉक्टर हरप्रीत सिंह के कहने पर निकाल दिया गया।

इतनी प्रताड़ना सहने के बाद पीड़ित लड़की ने थाना 6 में लिखित शिकायत दी है और अस्पताल के मालिक डॉक्टर व सुपरवाइजर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

उधर जब ऑर्थोनोवा अस्पताल के डॉक्टर हरप्रीत और अस्पताल कि मैनेजर से बात की तो ,उन्होंने कहा  कि प्रिया की इलज़ाम सारे-झूठे है |