You are currently viewing पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस ,पंजाब के जरिये भारत में अवैध ड्रग्स की कर रहे आपूर्ति

पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस ,पंजाब के जरिये भारत में अवैध ड्रग्स की कर रहे आपूर्ति

मान्यवर:-पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) पंजाब के जरिये भारत में अवैध ड्रग्स की आपूर्ति कर रही है। हेरोइन आतंकियों के लिए भारत में तस्करी करके धन जुटाने के लिए प्रमुख मादक पदार्थ रहा है और पंजाब की सीमा आईएसआई का सॉफ्ट टारगेट रही है। भारत से सटी पाकिस्तान की 3,323 किलोमीटर सीमा में से 553 किमी पंजाब से जुड़ी हुई है और 1 जनवरी 2019 से 31 मई 2021 तक पिछले ढाई वर्षों में पंजाब सीमा से 979 किलोग्राम से ज्यादा हेरोइन जब्त की गई। जबकि माना जाता है कि इससे कई गुना हेरोइन पंजाब में पहुंच भी चुकी है और आगे सप्लाई भी कर दी गई।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 2020 में पंजाब सीमा पर 506.241 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई, जबकि 2019 में 232.561 किलो हेरोइन जब्त की गई थी। 2021 में 31 मई तक 241.231 किलोग्राम हेरोइन जब्त की जा चुकी है। इंटेलिजेंस सर्विसेज के उच्च अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पाक की खुफिया एजेंसी ने पंजाब सीमा पर बसे गांवों के युवाओं के अलावा गैंगस्टरों को भी अपने साथ तस्करी के कारोबार में लिप्त कर लिया है। सीमावर्ती गांवों में हेरोइन की खेप भेजने के बाद कोरियर इसको आगे सप्लाई कर रहे हैं, जो आगे बड़े शहरों के अलावा पंजाब के अन्य हिस्सों में सप्लाई की जा रही है।

हालात यह हैं कि पिछले 18 माह में पंजाब पुलिस की तरफ से 700 किलो से अधिक हेरोइन बरामद की जा चुकी है और करीब 250 तस्कर गिरफ्तार किए जा चुके हैं। तस्करों की 118 करोड़ रुपये की प्रापर्टी अटैच की जा चुकी है। सूत्रों की माने तो पंजाब में नामी गैंगस्टर प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से इस धंधे से जुड़ गए हैं, जिनके तार सफेदपोश नेताओं से भी हैं।

एजेंसियों के मुताबिक, पंजाब के चार दर्जन से अधिक नामी गैंगस्टर इस कारोबार से ताल्लुकात रखे हुए हैं, जिन्होंने अपने गुर्गों को तस्करी के कारोबार में लगा रखा है। पंजाब में नशे की तस्करी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ड्रग दिवस पर पंजाब में 1300 करोड़ रुपये से ज्यादा के ड्रग्स को काबू किया गया, जिसमें 659 किलो हेरोइन की खेप थी।