जालंधर(मान्यवर):-प्रेमचंद मारकंडा एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर के एन.सी.सी. विभाग द्वारा जालंधर वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से अध्यापक दिवस “अध्यापक राष्ट्र का भाग्य निर्माता” मनाया गया ।
इस समारोह के मुख्य मेहमान श्री सुरिंदर सैनी, मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष, जालंधर वेलफेयर सोसाइटी और सम्मानित अतिथि , गेस्ट ऑफ़ ऑनर्स) डॉ. श्रीमती सुषमा चावला, उपाध्यक्ष, जालंधर वेलफेयर सोसाइटी थे । जालंधर वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य प्रोफ रीतिका चौधरी और श्री एच एस कालरा भी इस समारोह के विशेष अतिथि थे ।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पूजा प्रेशर ने आगुन्तकों का पुष्पों से स्वागत किया । कॉलेज की परम्परानुसार समारोह का प्रारम्भ गुरु वंदना से किया गया । तत्पश्चात विद्यार्थियों से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करके सभी का मनोरंजन किया । जालंधर वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पूजा पराशर को उनके शिक्षा के क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियों के लिए प्रिंसिपल भगवत सिंह बेस्ट टीचर्स अवार्ड से सम्मानित किया।
समारोह के मुख्य मेहमान श्री सुरिंदर सैनी जी ने अपने सुभाषण में कहा कि गुरु अपने प्रत्येक विद्यार्थी को सौ प्रतिशत प्रदान करता है परन्तु यह विद्यार्थी की योग्यता है कि वह उस सौ प्रतिशत को ग्रहण करके आगे समाज को पूरनपृर्ण दे । श्रीमती सुषमा चावला ने महिला सशक्तिकरण की बात करते हुए कहा कि बालिकाओं को पढ़ लिख क्र स्वनिर्भर बनना चाहिए जिससे वो आत्मरक्षा कर सकें।
प्राचार्य डॉ. पूजा पराशर ने सभी को अध्यापक दिवस की बधाई दी और कहा कि वह आज जिस पद पर सुशोभित हैं वे अपने अध्यापकों के उचित मार्गदर्शन और आशीर्वाद के कारन है। ऍन.सी.सी विभाग के लेफ्टिनेंट प्रिया महाजन ने आए हुए सारे अतिथियों का धन्यवाद किया और अध्यापक पर बधाई दी ।