करतारपुर(सुखप्रीत सिंह):-जालंधर के नए पुलिस कमिश्नर सुखचैन सिंह गिल के दिशा निर्देशानुसारकाम कर रहे स्पेशल ऑपरेशनल यूनिट की टीम ने आज एक नशीले पदार्थ सप्लाई करने वालेतीन आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है डीसीपी गुरमीत सिंह के अनुसार एस ओ यू के प्रभारी अशोक कुमार द्वाराअपनी टीम के सहित पराग पुर रोड परनाका लगाया गया था |
इसी के दौरान रोड पर एक क्रेटा गाड़ी जिसका नंबर पीबी 10 एफ एच907 आती हुई दिखाई दीपुलिस द्वारा इस गाड़ी को रोकने की कोशिश की गई परंतु ड्राइवर ने गाड़ी को भगाने की कोशिश करें लेकिन पुलिस की मुस्तैदी की वजह से गाड़ी को रुकवा लिया गया और उसमें सवार दो लोगों को दबोच लिया गया |
पकड़े गए दोनों व्यक्तियों की पहचान गुरप्रीत सिंह पुत्र मेजर सिंह वासी खन्ना जिला लुधियाना तथा देवेंद्र सिंह उर्फ काका पुत्र महिमा सिंह वाशी लुधियाना के तौर पर हुई है इन दोनों व्यक्तियों की तलाशी लेने पर इन दोनों व्यक्तियों से 1 किलो अफीम बरामद हुई है |
पुलिस की गहन पूछताछ के दौरान गुरप्रीत सिंह ने बताया ड्राइवर का काम करता है और ट्रक चलाता है तथा वह उड़ीसा से अफीम लाकर अपने साथी कुलबीर सिंह उत्तर संत सिंह जिला लुधियाना को सप्लाई करता है |
जिसे आगे उसके द्वारा लोगों को बेचा जाता है ड्राइवर गुरप्रीत सिंह की निशानदेही पर पुलिस ने कुलबीर सिंह को भी धर दबोचा है तथा उससे 1 किलो अफीम बरामद की है पुलिस द्वारा सभी आरोपियों के ऊपर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है ताकि अन्य खुलासे किए जा सके |