You are currently viewing लुधियाना  में फैक्ट्री में लगी आग, दाे घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू

लुधियाना  में फैक्ट्री में लगी आग, दाे घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू

लुधियाना(विशाल ढल्ल):-लुधियाना फाेकल प्वाइंट फेज आठ स्थित कोस हीट ट्रीट फैक्ट्री में सुबह आठ बजे के करीब एलपीजी सिलेंडर की लीकेज की वजह से आग लग गई। आग लगने से घटनास्थल पर अफरातफरी का माहाैल व्याप्त हाे गया।

फायर ब्रिगेड ने दो घंटे में आग पर काबू पाया। हालांकि गनीमत रही कि घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। फैक्ट्री मालिक फेज आठ इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट ओपी बस्सी ने बताया कि वर्धमान से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगवानी पड़ी।

माैके पर पुलिस भी पहुंच चुकी है। पुलिस लीकेज के अलावा दूसरे पहलू पर जांच कर रही है। गाैरतलब है कि कुछ दिन पहले फील्डगंज के प्रिंस लिफाफा स्टोर में लग गई थी। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका था। करीब 40 से 50 फायर ब्रिगेड की गाड़ियाें काे आग बुझाने के लिए बुलाना पड़ा था।