You are currently viewing एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में मोनो एक्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन

एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में मोनो एक्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन

जालंधर(मान्यवर):-एपीजे स्कूल महावीर मार्ग जालंधर में सीनियर स्तर के विद्यार्थियों का मोनो एक्टिंग  प्रतियोगिता का आयोजन ज़ूम ऐप के द्वारा करवाया गया । इस प्रतियोगिता के निर्णायक विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी सुबेग भोगल  जो अब एक फिल्म निर्माता के रूप में प्रसिद्ध है और गुरासीस सिंह चड्ढा थे ।
विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए समाज के भिन्न-भिन्न  विषयों जैसे सपनों की उड़ान, बेचारा किसान हमेशा परेशान ,कृष्ण – सुदामा, हिम्मते मर्दा मद्द़े खुदा ,मेरी परछाई आदि को अपने मोनो एक्टिंग के द्वारा प्रस्तुत किया ।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे :-पहला स्थान : राधिका वर्मा और आनंदिता आनंद ,65 अंक दूसरा स्थान : गौरी गोस्वामी और मोक्षी जुल्का, 60अंक   तीसरा स्थान : साहिबजोत सिंह, 56अंक |
विद्यालय के प्रिंसिपल श्री गिरीश कुमार जी ने विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बधाई दी तथा कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में छुपी अभिनय कला को उजागर करती हैं।