You are currently viewing रतिया में घुमंतू जनजाति के कार्यक्रम में , विधायक लक्ष्मण नापा के आने का किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन

रतिया में घुमंतू जनजाति के कार्यक्रम में , विधायक लक्ष्मण नापा के आने का किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन

मान्यवर:-रतिया में घुमंतू जनजाति के लोगों से जुड़े कार्यक्रम में विधायक लक्ष्मण नापा के आने की सूचना पाकर काफी किसान विरोध करने पहुंच गए। यह कार्यक्रम कम्बोज धर्मशाला में सुबह 10 बजे रखा गया था।

किसानों ने सरकार व विधायक के खिलाफ नारेबाजी की। किसानों के विरोध के चलते भारी पुलिस बल विधायक कार्यालय और कम्बोज धर्मशाला के बाहर मौजूद रहा। दोपहर 12 बजे बाद तक विधायक कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए थे।

किसान नेता निर्भय सिंह व गुरप्यार सिंह ने कहा कि उनका कार्यक्रम को लेकर कोई विरोध नहीं है। वह तो सिर्फ कार्यक्रम में पहुंचने वाले बीजेपी सरकार के नुमाइंदों का विरोध कर रहे हैं।

कृषि कानूनों को रद्द करवाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे संयुक्त किसान मोर्चा के आदेश हैं कि बीजेपी नेताओं का हर जगह विरोध करना है। इसलिए वह विरोध करने पहुंचे हैं।