करतारपुर(सुखप्रीत सिंह):- बीते दिन किसानों पर हुए अत्याचार और लाठीचार्ज के मामले में मेघालय के राज्यपाल श्री सत्यपाल मलिक ने हरियाणा की बीजेपी सरकार तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की कड़े शब्दों में आलोचना की है |
राज्यपाल मलिक ने कहा कि किसानों पर लाठीचार्ज करने के ऑर्डर देने वाले एसडीएम को तुरंत प्रभाव से निष्कासित कर देना चाहिए तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को किसानों से माफी मांग लेनी चाहिए उन्होंने कहा कि यह घटनाक्रम सरकार के इशारे के बिना संभव नहीं है उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों पर लाठीचार्ज करवा रही है |
जबकि केंद्र सरकार ने अभी तक शांति पूर्वक बैठे किसानों पर इस प्रकार से लाठी चार्ज करके बल प्रयोग नहीं किया मलिक ने कहा कि मैं भी एक किसान का बेटा हूं और जिस प्रकार वायरल वीडियो मेंएसडीएम किसानों पर लाठीचार्ज करने और उनका सर फोड़ने के लिए कह रहे हैं |
उसके लिए उन्हें तुरंत प्रभाव से निष्कासित कर देना चाहिए और अपनी इस गलती को स्वीकार करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर को किसानों से माफी मांग लेनी चाहिएपरंतु अभी तक किसी भी अधिकारी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई है ऐसा करने से इस मामले में सरकार की मिलीभगत जगजाहिर हो रही है गौरतलब है कि सत्यपाल मलिक इससे पहले भी कई बार किसानों के समर्थन में आवाज उठाते रहे हैं |