You are currently viewing तालाब  मंदिर कमेटी व तालाब बजार एसोसिएशन ने  मेयर  लुधियाना का पुतला फूंक प्रदर्शन किया

तालाब  मंदिर कमेटी व तालाब बजार एसोसिएशन ने  मेयर  लुधियाना का पुतला फूंक प्रदर्शन किया


लुधियाना(विशाल ढल्ल):-लुधियाना के मेयर बलकार सिंह संधू ने एक प्रेस वार्ता दौरान नगर निगम पर हॉट मिक्स प्लांट वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान विनोद जैन द्वारा लगाए गए  |
भ्रष्टाचार के आरोपों से अपने नगर निगम अधिकारियों का  पक्ष लिया और उनकी बौखलाहट तब सामने आयी जब उन्होंने प्रधान विनोद जैन पर निजी रंजिश निकालते हुए तलाब मंदिर पर निशाना साधते हुए डिस्पेंसरी को लेकर कार्रवाई करने की बात कही |
तभी से तालाब मंदिर कमिटी व् पूरे हिन्दू समाज में उनकी आस्था को ठेस पहुंचाने के लिए रोष पाया गया  |
जिसके चलते आज तलाब मंदिर कमिटी व् जय अम्बे क्लब ,हिन्दू उथान परिषद्ब ,तलाब मंदिर बजार रोड के सभी लोगो ने इक्कठा हो कर मेयर द्वारा मंदिर पर दी गई बयानबाजी को लेकर मेयर के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर पुतला फूंका |