You are currently viewing जालंधर अर्बन एस्टेट फेज-2 में खुले-आम चल रहा हुक्काबार

जालंधर अर्बन एस्टेट फेज-2 में खुले-आम चल रहा हुक्काबार

जालंधर(मान्यवर):-जालंधर में हुक्काबार बंद होने का नाम नहीं ले रहा है पुलिस पूरी तरह से सख्ती इस्तेमाल नहीं कर रही | अर्बन एस्टेट फेज-2 की मार्किट में हुकाबार चल रहा है जिसके मालिक का नाम द…से शुरू होता है और बहुत जल्द इस मामले का खुलासा होने की आशंका है |

उक्त इलाका थाना नंबर-7 के आधीन आता हैं ,बड़ी हैरानी की बात है कि पुलिस काफी जगह रेड कर चुकी है इसके बाबजूद भी वहाँ का मालिक खुले आम वहाँ चला रहा है हुक्काबार , जो हमारे युवा पीढ़ी को नशे कि दल-दल में धकेल रहा है |

इस मामले में एक वीडियो भी वायरल हुई है | अगली कड़ी में हम आपको जल्दी से इसके बारे में बताएँगे | जल्द ही जालंधर पुलिस अर्बन एस्टेट फेज-2 में शिकायत की जाएगी |