*लुधियाना यूथ कांग्रेस ने युवाओं को लामबंद करने के लिए योगेश हांडा की अध्यक्षता में किया यूथ रैली का आयोजन
लुधियाना(विशाल ढल्ल):-लुधियाना यूथ कांग्रेस की तरफ से आगामी विधानसभा चुनावो के मद्देनजर युवाओं को लामबंद करने के लिए यूथ रैली का आयोजन जिला अध्यक्ष योगेश हांडा की अध्यक्षता में किया गया । पंजाब यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बरिन्द्र सिंह ढिल्लों नें रैली में विशेषतौर पर उपस्थित होकर सैकड़ो युवाओं को कांग्रेस की तरफ से किए विकास कार्यो पर एक बार फिर मुहर लगाकर कांग्रेस के हक में वोट करने का आग्रह किया ।
वही बरिन्द्र सिंह ढिल्लों का लुधियाना पहुंचने पर परम्परागत पंजाबी अंदाज में यूथ कांग्रेसियो ने स्वागत किया । बरिन्द्र सिंह ढिल्लो ने आगामी विधानसभा चुनावो में यूथ कांग्रेस की भूमिका पर पूछे सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस की सरकार पंजाब में फिर कांग्रेस की सरकाक आएगी जिसमें खासकर यूथ कांग्रेस की अहम भूमिका होगी वही उन्होने कहा कि आगामी चुनाव में यूथ कांग्रेस पार्टी के लिए बेहतरी कार्य करने वाले यूथ कांग्रेसियो को विधानसभा टिकट देकर नवाजा जाएगा इसके लिए उन्होने पार्टी हाइकमान को अपना पक्ष रख दिया है ।
बरिन्द्र सिंह ढिल्लो ने कहा कि पंजाब यूथ कांग्रेस खासकर लुधियाना यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष योगेश हांडा नें अपने कार्यकाल में पार्टी की बेहतरी के लिए कार्य किया है ।योगेश हांडा ने कहा कि पंजाब यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बरिन्द्र सिंह ढिल्लों के दिशा निदेर्शो पर पार्टी व सरकार की तरफ से किए जा रहे जनता के बेहतरी के कार्यो को जनता तक पहुंचाया जा रहा है ।
इस अवसर पर यूथ कांग्रेस लुधियाना उपाध्यक्ष चेतन थापर,महासचिव मानिक मल्हौत्रा,विधानसभा सैट्रल के अध्यक्ष अवि मल्हौत्रा,मनराज ठुकराल,कमल सिक्का,चैरी आहलूवालिया,लखविन्द्र चौधरी,नितिन टंडन,प्रिंस पृथी,रमन रमेश,पंकज भारती,रमन चावला,प्रभ संगा,विनय बुद्घिराजा,चेतन ढल्ल,भूषण शर्मा,सिमू राणा,युवी जवद्दी,हैप्पी राहत,विक्रम निझावन,रूपम कुमार,गौतम ठाकुर,पंकज कुमार,वरूण भट्टी,विनय,लक्की,सिमरण कुमार,मनू मक्कड़,अशोक कुमार,सूर्या वशिष्ठ,विजय हंस काली,विक्की वर्मा,कुनाल शर्मा,दीपाशू शर्मा,विनय वर्मा,निखिल गाबा,गौतम सिद्धू,कमल मांगट व अन्य भी उपस्थित थे |