You are currently viewing ओडिशा के कालाहांडी जिले में अपनी पत्नी की मौत के आहत , बुजुर्ग ने पत्नी की जलती चिता में कूदकर दी जान

ओडिशा के कालाहांडी जिले में अपनी पत्नी की मौत के आहत , बुजुर्ग ने पत्नी की जलती चिता में कूदकर दी जान

मान्यवर:-ओडिशा के कालाहांडी जिले में अपनी पत्नी की मौत के आहत एक बुजुर्ग ने पत्नी की जलती चिता में कूदकर अपनी जान दे दी।

पुलिस ने बुधवार को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना मंगलवार को गोलमुंडा ब्लॉक के सियालजोड़ी गांव की है।

निलामणि सबर (65) की पत्नी रायबाड़ी (60) की मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया कि अंतिम संस्कार के वक्त जब निलामणि के चार बेटे व संबंधी परंपरानुसार पास में स्नान करने गए थे  |

तभी उसने जलती चिता में छलांग लगा दी। ग्राम पंचायत के पूर्व समिति सदस्य निलामणि की वहीं मौत हो गई।